ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटक की लू लगने से मौत, दो को अस्पताल में कराया गया भर्ती

 

आगरा में रविवार को अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात का तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री अधिक 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भीषण गर्मी में स्मारकों में पहुंचने वाले पर्यटकों की बुरी हालत है। वह यहां की गर्मी सहन नहीं कर पा रहे हैं। रविवार को ताजमहल देखने आए नेपाल के पर्यटक की लू लगने से मौत हो गई। इनके 10 साथियों की हालत खराब हो गई, जिसमें से दो का इलाज फतेहाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है। इनमें से एक की हालत गंभीर है और आईसीयू में भर्ती हैं।

थानाध्यक्ष नीलम राणा ने बताया कि नेपाल से 11 जून को 40 लोगों का जत्था भारत भ्रमण के लिए निकला था। इसमें अधिकांश उम्रदराज हैं। मथुरा-वृंदावन में दर्शन करने के बाद जत्था करीब तीन बजे ताजमहल पहुंचा। इनकी बस पश्चिमी गेट पार्किंग पर खड़ी की। इसमें नेपाल के मधेश प्रदेश निवासी फेकन खत्बे को गोरखपुर में लू लग गई थी, तब से इनकी हालत ठीक नहीं थी।

इसके चलते ये बस में ही बैठे रहे, इनके पास एक-दो साथी रह गए। करीब 5 बजे इनकी बस में ही मौत हो गई। इस पर इनके साथी चीख-पुकार करने लगे। डिस्पेंसरी से चिकित्सकीय टीम मौके पर बुलाई, इन्होंने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है। परिजन पोस्टमार्टम कराने को मना कर रहे हैं। इनके साथियों ने परिजनों को भी फोन पर सूचना दे दी है, शव को ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.