बुलंदशहर केसिकंदराबाद की एक दवा फैक्टरी में रविवार रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर दमकल, पुलिस टीम मौके पर पहुंची। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग ने बराबर में स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली फैक्टरी को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए बुलंदशहर के अलावा नोएडा-गाजियाबाद समेत आसपास से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। वहीं आसपास की फैक्टरियों को भी खाली कराना पड़ा। मौके पर एडीएम वित्त एंव राजस्व अभिषेक सिंह, एसडीएम रेनू सिंह, सीओ पूर्णिमा सिंह भी पहुंचे।
सीएफओ ने बताया कि आग को काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं, जबकि करीब पांच घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। हालांकि, आग से कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया आग पर काबू पा लिया गया है।