कुशीनगर में हमीरपुर जनपद के तीन शिक्षक हुए सम्मानित

 

हमीरपुर – महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला 14 व 15 जून को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से चयनित शिक्षकों का आगमन हुआ, कार्यशाला में आए हुए शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों का पीपीटी और वीडियो के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया, साथ ही साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहे, विभिन्न नवाचारों को भी प्रस्तुत किया गया।

इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में जनपद कुशीनगर के विभिन्न विधान सभाओं के विधायक सांसद एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में हमीरपुर जनपद के तीन शिक्षक नीलम साहू सहायक अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय मेरापुर, वीरेंद्र परनामी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुरारा और गरिमा सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरी को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया दो दिवसीय प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला में प्रदेश भर के 300 शिक्षकों ने विद्यालय में किया जा रहे उत्कृष्ट कार्यो का प्रदर्शन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.