उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सैय्यदवाड़ा मोहल्ले में थोड़ी सी बारिश होते ही तुरंत भर जाता है पानी कया यही है यहां का विकास सालों से न तो कोई नाले की सफाई हुई है और न ही यहां के नालों के ऊपर पत्थर रखा हुआ है क्या यहाँ की नगर पालिका को कोई बड़ी घटना का है इंतज़ार सैकड़ों बार शिकायत करने पर भी कोई नहीं सुनता नगर पालिका परिषद पर शिकायत भी की गई पर यहाँ कोई सुनने को तैयार नहीं है छोटे बच्चों को नाले में गिरने का रहता है खतरा👇
न तो यहां कोई सफाई कर्मी झाड़ू लगाता है और कभी लगाता भी है तो सारा कूड़ा उसी नाले में डाल देता है और न ही कोई सफाई होती है दिनभर ये मोहल्ले में रहता है गंदे जानवरों का जमावड़ा आखिर कब तक चलेगा ऐसा क्या यही है स्वच्छ भारत अभियान!