महाराष्ट्र के पालघर में एक पुलिस टीम पर हमले की खबर सामने आई है। दरअसल पुलिस टीम गोवध के लिए ले जाई जा रही गायों को बचाने की कोशिश कर रही थी, उसी दौरान पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और तीन को गिरफ्तार किया है। घटना सोमवार सुबह पालघर के जावहर इलाके के धरनपाड़ा की है।