हज के दौरान मक्का में गर्मी से 577 हाजियों की हुई मौत

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। हज के दौरान मक्का में गर्मी से 577 हाजियों की मौत की खबर है ।

सऊदी अरब में इस समय तापमान 55 से 60 डिग्री होने की वजह से लगभग 35000 से अधिक हज यात्री भीड़ में लापता।

बांदा जिले से गए सभी हज यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं ।

 

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ़ इंडिया के मेंबर/ भाजपा नेता हाजी आरिफ खान जो खुद भी सऊद अरब में हज करने गए हैं ने जानकारी देते हुए बताया की हज के दौरान मक्का में गर्मी से 577 हाजियों के मौत हुई जबकि हजारों लोग सऊदी के अस्पतालों में दाखिल किए गए हैं। सऊदी में गर्मी का तापमान इस समय 55 से 60 डिग्री बताया जा रहा है ! सबसे ज्यादा लोग धूप का शिकार उस समय हुए जब अराफात के खुले मैदान में आग बरसने के दौरान हाजी हज का अहम अरकान पूरा कर रहे थे, हाजी आरिफ खान ने बताया इस वर्ष 2024/1445 हि• का हज 14 जून से शुरू हुआ था, जो 18 जून को पूरा हो गया, बांदा जनपद से गए सभी हज यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं, इसके अलावा लगभग 35000 से जादा हज यात्री भीड़ में लापता हो गए, जिनकी अभी तक कोई खबर नहीं है,सऊदी हुकूमत उनके ब्रेसलेट,कड़े और आई कार्ड से उनकी जानकारी/शिनाख्त कर रही है और सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का सिलसिला जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.