आगरा। वैष्णवी इंटरप्राइजेज के मालिक मयंक अग्रवाल जय पायल के तरुण मित्तल एसटीसी इंडस्ट्रीज के रोहित पिंपल बालाजी आर्नामेंट्स के मालिक नितिन किशोर एम सिल्वर के मालिक मुकेश अग्रवाल ने 136 किलो कच्ची की चांदी लेकर भागने से पहले ही आरोपियों को आगरा प्रेस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार, चांदी व्यापारी अपनी कच्छी चांदी को कारखानेदारों को तोड़िया, आदि बनाने के लिए देते थे। कारखाना मालिक ने बेमानी ,लालच के तहत सर्राफा व्यापारियों की 136 किलो कच्ची चांदी को हड़पने की योजना बनाते हुए घर से भागने का प्लान किया वहीं पुलिस ने सिटी स्टेशन रोड पर कारखाना मालिक सोहिलुद्दीन के साथ-साथ अंनय लोग भी गिरफ्तार किये। डीसीपी सिटी सूरजभान ने बताया की पांच सर्राफा कारोबारी की लगभग 80 लाख की चांदी लेकर फरार हो रहे कारखाना मालिक सोहिलुद्दीन , अजीम, शोएब ,उमर ,राजू,जावेद ,शिवनारायण को मौके पर 78 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ने बताया की बेगम ढयोड़ी में सोहिलुद्दीन का पायल बनाने का कारखाना है ।सोहिलुद्दीन पांच सर्राफा व्यवसाईयों का काम करता है ।और अपने घर के कारखाने में पायल बनता है सोहिलुद्दीन को पायल तैयार करने के वैष्णवी इंटरप्राइजेज, जयपायल, एचटीसी इंडस्ट्रीज, बालाजी आर्नामेंट्स, एम सिल्वर ने 136 किलो कच्ची चादी पायल तैयार करने के लिए दी थी। सोहिलुद्दीन ने 28 मई को पायल तैयार कर देने का वादा किया था। जब सर्राफा व्यापारियों को समय पर उनकी पायल नहीं मिली ,तो उन्होंने फोन किया, तो फोन बंद बाय पाया गया। जब कारखाना मालिक सोहिलुद्दीन के घर गए तो उनके घर पर ताला लटका हुआ था। आसपास पता किया तो लोगों ने बताया कि वह कहीं बाहर गए हुए हैं ।कारोबारियो ने डीसीपी सीटी सूरज कुमार राय से मिले , मुकदमा दर्ज करवाया। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और सात लोगों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने कारोबारी की चांदी भागने की योजना बनाई थी लेकिन वह उसमें नाकामयाब रहे। डीपी सिटी ने पुलिस टीम को ₹25000 से पुरस्कृत किया।
Next Post