आगरा जनपद के सभी थाना कार्यालय में पुलिस द्वारा योगगाभ्यास

आगरा।”10वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर, रिजर्व पुलिस लाइंस आगरा में आयोजित ‘सामूहिक योगाभ्यास’ कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त, आगरा द्वारा ADG जोन आगरा, IG रेंज आगरा, अपर पुलिस आयुक्त आगरा एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण और कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास किया गया।*

पुलिस आयुक्त द्वारा बताया गया कि योग न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है। नियमित योगाभ्यास से तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। योग हमारे जीवन में सकारात्मकता लाता है और हमारे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाता है।

पुलिस आयुक्त द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से योग का अभ्यास करने और इसे अपनी दिनचर्या का एक अभिन्न हिस्सा बनाने हेतु संदेश दिया गया एवं बताया गया कि योग को अपनाकर न केवल हम खुद को, बल्कि समाज को भी स्वस्थ और खुशहाल बना सकते हैं।

पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देशन में कमिश्नरेट आगरा के सभी थानों व कार्यालयों पर पुलिसकर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.