बिना त्रुटि के हर उपभोक्ता के घर पहुंचाएं बिजली का बिल’, CM योगी का बैठक में निर्देश

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभाग की ओर से प्रस्तुत किये गये प्रजेंटेशन को देखा. सीएम योगी ने कहा कि बिजली का बिल समय से जमा कराने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने का काम करना बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोग मोबाइल का बिल उसके निर्धारित समय पर जमा करते हैं, उसी प्रकार बिजली का बिल भी तय समय पर जमा कराने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए. इसके लिए विभाग एक सही विधि तैयार करें.

सीएम योगी ने प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने पर विशेष जोर दिया और कहा कि जनता को इसके लिए तैयार किया जाए. स्मार्ट मीटर आज की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बिजली का बिल सही समय पर और बिना गड़बड़ी के हर उपभोक्ता के घरों तक पहुंचना चाहिए. मीटर रीडर को इसके लिए जवाबदेह बनाना बहुत जरूरी है. उपभोक्ताओं को ओटीएस के बारे में जागरूक करें, ताकि बकाया बिजली के बिल को जमा करने में मिलने वाली सहूलियत के बारे में उसे अच्छी तरह से पता हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली के बिल के नाम पर उपभोक्ताओं को किसी भी सूरत में परेशान न किया जाए. उन्होंने कहा कि हमने अपने पहले पांच साल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने में लगाया है, अब हमें अपना पूरा जोर क्वालिटी मेंटेन करने पर देना होगा. मेंटेंनेंस के कारण अगर बिजली कटौती की जाती है तो कब और कितनी देर तक बिजली नहीं आयेगी, इसकी पहले से सूचना उपभोक्ताओं को देना जरूरी है. इसके लिए सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें.

मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में नोएडा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ में विभाग की कई बड़ी परियोजनाएं शुरू होने जा रही हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री सूर्यघर परियोजना के प्रथम चरण में देश में 1 करोड़ जबकि यूपी में 25 लाख सोलर रूफ टॉप लगने हैं. इसके लिए अब तक 16 लाख 97 हजार रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना को तेज गति से अमल में लाया जाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.