नोएडा – साइबर जालसाजों ने बिटकॉइन में निवेश कराने का झांसा देकर इंजीनियर से 2.75 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने बिटकॉइन में निवेश के जरिये रकम दो गुना कराने की बात कही थी। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सेक्टर-62 स्थित आईटी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर आदित्य सिंह ने बताया कि साइबर जालसाजों ने कुछ दिन पहले उनसें व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया था। उन्होंने बिटकॉइन में निवेश करने पर रकम दो गुना होने का झांसा दिया और एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया।
इसके बाद शुरुआती दौर में कुछ रकम जमा कराई और वापस दे दी गई। धीरे-धीरे विश्वास जीतकर रकम जमा कराने का सिलसिला जारी रखा गया। इस तरह जालसाजों ने उनसे 2.75 लाख रुपये से अधिक निवेश करा लिए। जब पीड़ित ने रकम निकालने का प्रयास किया तब आरोपियों ने उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया। इसके बाद पीड़ित इंजीनियर को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस इस मामले पर छानबीन कर रही है |