न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बाँदा गाँव बड़ोखर में प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह की बगिया में मंजरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित केंद्रित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत रसायन मुक्त खेती के लिए आजीविका सखी को दिया गया प्रशिक्षण।जिसमें जिले के 30 ग्राम पंचायतों में नियुक्त 30 आजीविका सखियों को रसायन मुक्त खेती का प्रशिक्षण दिया गया। ताकि वे अपने-अपने गांव में जाकर किसानों को पूर्व में की जाने वाली परंपरागत खेती के लिए प्रोत्साहित करें,ताकि वह रसायन मुक्त खेती को अपना कर,परंपरागत रूप से देशी तरीकों से खेती करने की आदत डालें। 3 दिवसीय प्रशिक्षण में बड़ोखर एवं महुआ विकासखंड के 30 ग्राम पंचायतों कतरावल,गंछा गुरेह, लुकतरा,बड़ोखर खुर्द,भरखरी,बड़ोखर बुजुर्ग,मनीपुर,पैगंबरपुर,छनेहरा लालपुर,चिल्ली,जमालपुर,मौदहा, माधोपुर आदि में नियुक्त आजीविका सखियों ने प्रतिभाग किया|जिन्हें प्रगतिशील किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रसायन मुक्त यानी जैविक खेती के गुर और तौर तरीके बताएं।प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह,रवि प्रकाश शुक्ला,पुष्पेंद्र भाई एवं जितेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रतिभाग कर रहीं आजीविका सखियों को प्रशिक्षण प्रदान किया|प्रशिक्षण में सौर ऊर्जा, मृदा-जल संरक्षण एवं जैविक खेती के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को समझाया एवं बताया गया।