असोथर सीएचसी में नहीं है डॉक्टर: मरीजों को उठानी पड़ रही है परेशानी

 

फतेहपुर- जिले के असोथर के सराय खालिस में 30 बेड की सीएचसी बनी हुई है। सैकड़ों मरीज रोजाना इलाज के लिए आते हैं। इन दिनों भीषण गर्मी के वजह से डायरिया और बुखार के रोगी काफी संख्या में आ रहे हैं। यहां पर चिकित्सा अधीक्षक समेत एक डॉक्टर की तैनाती है, लेकिन मरीज को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।

अधिकतर डॉक्टरों की छुट्टी पर होने या सीएचसी में न होने से लोगों को इलाज होने में दिक्कत आती है। बताते हैं कि यहां के डॉक्टर सरकारी आवासों में न रहकर फतेहपुर,कानपुर या प्रयागराज से आते-जाते हैं। दिन के समय तो कुछ डॉक्टर मिलते हैं, लेकिन शाम होते ही डॉक्टर का ढूंढ़ना मरीजों के लिए मुश्किल साबित होता है। महिला डॉक्टरों की तैनाती नहीं है। एनम और दाई के भरोसे प्रसव कराया जा रहा है।

चिकित्सा प्रभारी नीरज गुप्ता ने कहा कि सीएचसी में एक डॉक्टर आशीष कुमार की तैनाती है। कल सीएचसी में ड्यूटी की और रात में पोस्टमार्टम हाउस में ड्यूटी किया। सीएचसी में किसी भी महिला डॉक्टर की तैनाती नहीं है। दाई के द्वारा प्रसव कराया जा रहा है। अगर स्टाफ पूरा मिल जाये तो कोई समस्या नही होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.