बिजली चोरी पर 55 केस: नर्सिंग होम संचालक पर भी दर्ज हुआ मुकदमा

 

फतेहपुर में इस समय बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग लगातार अभियान चला रहा है। अभियान के तहत उपभोक्ताओं को समय से बिजली का बिल जमा कराने के साथ बिजली चोरी करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। चेकिंग टीम के द्वारा बिजली चोरी करने पर एक नर्सिंग होम संचालक सहित 55 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जिले में इस बार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण शहर में सभी A.C. का प्रयोग करने वाले, कम खपत एवं डिमांड वाले उपभोक्ताओं को चिह्नित करने के बाद बिजली विभाग एवं विजिलेंस के द्वारा छापेमारी कर कार्रवाई लगातार की जा रही है। बिजली चोरी पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अवर अभियंता एम एल सिद्दीकी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल लगभग डेढ़ गुना बिजली की खपत बढ़ी है, लेकिन अपेक्षित राजस्व प्राप्त न होने से लगातार चेकिंग अभियान चलाकर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

आसपास हो रही बिजली चोरी की सूचना रोकने के लिए बिजली मित्र पोर्टल बनाया गया है, जिसमें शिकायत दर्ज करने वालों का नाम गुप्त रखा गया है। समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने आसपास हो रही बिजली चोरी की सूचना (जैसे बाईपास, मीटर शंट/स्लो, A.C. लगा होने के बाद भी बिल कम आना, एक से अधिक A.C. लगे होने पर सिंगल फेज का मीटर लगा होना, A.C. वाले परिसर में मीटर में रीडिंग न आना आदि) बिजली मित्र पोर्टल के माध्यम से अथवा संबंधित अवर अभियंता/उपखंड अधिकारी को दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी करने पर एक नर्सिंग होम संचालक सहित अब तक 55 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.