फतेहपुर: बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव के रहने वाले केशन कुमार का पड़ोसी प्रदीप कुशवाहा से जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से महिला और पुरुषों ने लाठी-डंडे व फावड़े से एक- दूसरे पर हमला बोल दिया। मारपीट में दोनों ओर से 8 लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष के बीच मारपीट का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर रहे हैं। महिलाएं भी मारपीट में सबसे आगे दिख रही हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया वायरल वीडियो मंगलवार की रात है। जहां जमीन विवाद में दो पक्ष में मारपीट किया गया है। मारपीट में एक पक्ष से किशन कुमार उनकी पत्नी सोनाम देवी, पुष्पा, उदयभान, मंजू,देवी और दूसरे पक्ष से प्रदीप उनकी पत्नी पूनम देवी, शिव भजन सहित अन्य लोग है। दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर दोनों पक्ष पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।