लहरपुर सीतापुर
लहरपुर तहसील में मोहल्ला बेहटी में प्रभात प्रभात डिग्री कॉलेज के मशहूर व होनहार युवा प्रबंधक पीयूष श्रीवास्तव गर्मी की छुट्टी मनाने बाहर फैमली के साथ गए हुए थे तभी उनकी अचानक हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ते ही परिजन ने वहीं से दवा ली जानकारी के अनुसार पीयूष को डेंगू हुआ डेंगू में दवा खाते ही हालात और बिगड़ गई तब पीजीआई में भर्ती कराया गया वहां हालत और बिगड़ गई जहां डॉक्टर्स का कहना है की डेंगू का असर लीवर,किडनी पर असर होते ही डैमेज हो गई जिससे पीयूष की इलाज के दौरान ही मृत्य हो गई। वे महज 32 साल के थे। मूल रूप से वा परिवार के साथ बेहटी में रहते थे। इधर, सूचना मिलने पर संस्थान के छात्र छात्राएं भी उनके आवास पर पहुंचे। मौत की खबर सुनते ही नगर में आग की तरह फैल गई जिसमे नगर के संभ्रांत ,प्रबुद्ध सामाजिक, राजनीतिक जन का जमावड़ा लग गया। समाचार लिखे जाने तक पीयूष का शव अभी आवास पर नही पहुंचा था। जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार सुबह 12 बजे तक उनके पैतृक श्मशान घाट में होगा।।