लूट की झूठी सूचना देने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार । 

 

 

कब्जे से 4,96,000/- रूपये किये गये बरामद ।

न्यूज़ वाणी इटावा लूट की झूठी सूचना देने वाले एक अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 4,96,000/- रूपये किये गये बरामद ।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।

आपको बताते चलें दिनांक 28.06.2024 को थाना फ्रेण्डस कालोनी पर डायल-112 के माध्यम से वादी अजय भदोरिया पुत्र रवि भदोरिया निवासी रीतौरा थाना इकदिल जनपद इटावा के द्वारा सूचना दी गयी कि वादी के साथ महेवा रेलवे क्रॉसिंग पुल के ऊपर 02 व्यक्ति अज्ञात अपाचे मोटरसाइकिल सवार द्वारा बैग छीन लिया गया है । सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी द्वारा मय फोर्स के मौके पर जाकर वादी से जानकारी की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह कंपनी से कैश ले जाने का काम करता है तथा आज जब वह अपनी कंपनी से निकलकर ओवरब्रिज पर पहुंचा तो अचानक पीछे से आ रही मोटर साइकिल द्वारा उसका बैग छीन लिया गया । जांचोपरान्त यह संज्ञान में आया कि वादी अजय भदोरिया कंपनी से 496000 लेकर बैंक जमा करने जा रहा था एवं उसने बैंक में न जाकर अपने भाई अनुज भदोरिया को पूरा रुपया दे दिया तथा पुलिस को झूठी लूट की सूचना दे दी । जिसके आधार पर थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मु0अ0सं0 150/2024 धारा 406 भादवि पंजीकृत किया गया

गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो तो उसने बताया कि यह सब मैंने इसलिए किया कि मैं जुए में रुपया हार गया था तथा अपनी गर्लफ्रेंड को रुपया देने के लिए मुझे पैसों की जरूरत थी इसलिए मेरे द्वारा यह कार्य किया गया है अभियुक्त की निशादेही के आधार पर उसके खेत से मिट्टी में गड़ा हुआ बैग बरामद किया गया जिसमें से 4,96,000/- रूपये बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. अजय भदोरिया पुत्र रवि भदोरिया निवासी रीतौरा थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र 24 वर्ष । पंजीकृत अभियोग 1. मु0अ0सं0 150/2024 धारा 406 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा । पुलिस टीम प्रथम टीम उ0नि0 जयप्रकाश सिंह प्रभारी एसओजी, उ0नि0 नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम । द्वितीय टीम निरी0 बलराम मिश्रा प्रभारी थाना फ्रेण्डस कालोनी मय टीम ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.