न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। वैश्य समाज के पुरोधा संघर्ष की मूर्ति महान दानवीर भामा शाह जी के त्याग, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की जयंती के शुभ अवसर पर आज पार्टी मुख्यालय लखनऊ में बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस अवसर समाज मेंवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव ने माल्यार्पण कर उन्हे याद किया।महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता ने श्रद्धेय भामाशाह के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा बाहरी आक्रमणकारियों और क्रूर आततायियों के चंगुल से भारत माँ को मुक्त कराने के अविस्मरणीय संघर्ष की कहानी में पूज्य भामाशाह जी का योगदान युगों-युगों तक स्मरण किया जायेगा मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने का भाव और संकल्प एक प्रेरणा के रूप में पीढ़ियों को प्रेरित करती आयी है,यह भारतीय संस्कृति का मूल दर्शन और आदर्श है,सम्पूर्ण भारतीय जनमानस एवं विशेष रूप से वैश्य व व्यापारी समाज के प्रेरणा पुरुष और भारतीय इतिहास के आदर पुरुष श्रद्धेय भामाशाह जी की जयन्ती पर उनकी पावन स्मृति को प्रणाम