न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पी डी ए पेड़ पखवाड़ा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक के अंतर्गत वृक्षारोपण की शुरुआत की गई जिसमें समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव तेज तर्रार नेत्री,गरीबों की आवाज कुशल नेतृत्व में माहिर सब के साथ कंधा से कंधा मिलाके चलने वाली नीलम गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के मुखिया माननीय अखिलेश यादव जी का पावन जन्मदिन मिलकर मनाया उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा आज जनपद बांदा के हर गांव में पी डी ए पेड़ लगाएंगे पी डी ए पेड़ के रूप में हम बरगद और पीपल नीम का वृक्षारोपण करेंगे और जो पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता क्षमता की प्राणवायु हर दिन हमको देंगे वर्तमान में हर तरफ फैले हुए तरह-तरह के प्रदूषण को दूर करने के लिए आवश्यकता पेड़ की है शाखों कि नहीं जब पौधे की जड़े जमीन पकड़ लेती हैं तो शाखाएं पत्तियां फूल फल सब अपने आप प्राप्त होता है वह शाखाएं और प्राकृतिक होती हैं जिनकी ना तो जड़ों का पता होता है और ना ही वह इस बात का कि उनके फल किसको मिल रहा है इसलिए आवश्यकता जमीन से जुड़े पेड़ों की है मनुष्य निर्मित शाखों कि नहीं ,पौधारोपण के इस पर्यावरण के सामाजिक आंदोलन को हम बांदा से शुरू करके आगामी चरणों में राष्ट्र आंदोलन बनाने का प्रयास करेंगे सामाजिक न्याय के योद्धा संविधान के रक्षक सशक्त समृद्ध पी डी ए के शिल्पकार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एवं कन्नौज के यशस्वी सांसद श्री अखिलेश यादव जी के मिशन और विजन से निर्मित विकास और समृद्धि का समाजवादी पार्टी हर युवा बहुजन पिछड़े अल्पसंख्यक वंचित सूचित के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का आधार है आपको हार्दिक बधाई हम सभी आपके स्वस्थ सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं जिसमे मेरे साथ सपा नेत्री नीलम कोटार्य,वसीक विक्की खान मोहमद आरिफ रानू, रवि सिंह राजपूत कामिल,अमीर खान, दानिश खान, रोहित यादव, माज्जू खान ,मनीष राजपूत ,सिफान ,लाला कुशवाहा, सिद्धार्थ गुप्ता उपस्थित रहे |