नगर पालिका बोर्ड की बैठक मे करोड़ों के प्रस्ताव हुए पारित

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक प्रारम्भ होने के साथ ही बीस मिनट मे करोड़ों के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास कर समाप्त कर दी गयी। सदन मे सदस्य कुछ कह पाते उससे पहले कार्य समाप्ति की घोषणा कर दी गयी।
शनिवार को नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक अध्यक्ष नजाकत खातून की अध्यक्षता मे सदन की कार्यवाही प्रारम्भ हुयी। बैठक मे सर्वप्रथम पूर्व की कार्यवाही की पुष्टि की गयी व नये 21 बिन्दु वाले प्रस्ताव रखे गये। जिस पर सर्वसम्मति से सदन मे मौजूद सदस्यों ने प्रस्ताव को पारित किया। वहीं 2018-19 के मूल बजट पर चर्चा कर शहर के विकास के लिए करोड़ों रूपये की लागत की योजनाओं का प्रस्ताव सभासदों द्वारा दिया गया जिसमे नगर पालिका की बेकार पड़ी भूमि पर पालिका की आय बढ़ाये जाने के लिए आवासीय फ्लैट, दुकाने, शपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण, तालाबों के सौन्दर्यीकरण व पालिका की सफाई कार्यों मे लगी गाड़ियों के लिए गैराज बनाये जाने, सरदार भगत सिंह चैराहे पर 150 फिट का तिरंगा स्थापित कर चैराहे का सौन्दर्यीकरण, ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए चैराहों पर प्याऊ के साथ मोबाइल वाटर एटीएम स्थापित किये जाने समेत अन्य योजनाओं का प्रस्ताव दिया गया जिसे अध्यक्ष नजाकत खातून ने धन उपलब्ध होने पर वरीयता के आधार पर कराये जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा, वरिष्ठ सभासद विनय तिवारी, दीपक कुमार डब्लू, नाएला अस्मत, मो0 अयाज राहत, एनुल आबदीन हुॅमायूॅ, बहादुर पाल, दिवाकर अवस्थी, मो0 शादाब, मो0 आरिफ गुड्डा, भोले नवाब, नफीस अहमद, बिटान, वकील, राईन आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.