फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री मेडिकल कालेज की छह सदस्यीय टीम ने कैम्प लगाकर स्ट्रीट टू क्योर सोसायटी द्वारा आयोजित चिकित्सीय शिविर मे दो सौ मरीजों का परीक्षण किया गया।
सोमवार को शहर के वीआईपी रोड़ स्थित एक मैरिज हाल के निकट स्ट्रीट टू क्योर सोसायटी के तत्वाधान मे एक दिवसीय चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लखनऊ मेडिकल कालेज से आये हुए छह सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने मधुमेह, उच्चरक्त, पेट से सम्बन्धित विभिन्न बीमारियों व दांतों से सम्बन्धित विभिन्न रोगों का निःशुल्क परीक्षण किया एवं आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया। कैम्प मे 200 रोगियों का परीक्षण किया गया। कैम्प का मुख्य उद्देश्य लोगों को मधुमेह एवं उच्चरक्त चाप से लोगों को अवगत कराना एवं जागरूक उत्पन्न कराना था। टीम मे केजीएमयू लखनऊ से आये हुए डा0 स्मिता त्रिपाठी, डा0 रिचा पाण्डेय, डा0 पवन कुमार, डा0 श्याम शर्मा के अलावा अनुराग त्रिपाठी, अपना दल (एस) के युवा जिलाध्यक्ष अनूप पटेल समेत अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया।