राज्य विद्युत परिषद जूनियर इन्जीनियर संगठन ने सरकार के फैसले के विरोध मे विद्युत इंजीनियरों ने दिया धरना

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री विद्युत निजीकरण किये जाने को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इन्जीनियर संगठन ने सरकार के फैसले के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर फैसले को वापस किये जाने की मांग किया।
सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय मे राज्य विद्युत परिषद जूनियर इन्जीनियर संगठन व विद्युत संघर्ष समिति के बैनर तले जूनियर इन्जीनियर ने धरना प्रदर्शन कर सरकार द्वारा विद्युत निजीकरण किये जाने को विरोध जताया। साथ ही कहा कि सरकार पांच महानगरों की विद्युत व्यवस्था पूंजीपतियों के हांथ मे बेचने के फैसले का हम सब विद्युतकर्मी विरोध करते हैं। धरने मे वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जनता के हितों को दरकिनार करते हुए निजीकरण का फैसला लिया है जिसका विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी विरोध करते हैं। उन्होनें कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा निर्णय लिया गया है कि यदि सरकार तत्काल अपना फैसला वापस नही लिया तो 27 मार्च को संगठन के प्रत्येक सदस्य एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करेगें अथवा टेण्डर की कापी मिलते ही तत्काल हड़ताल शुरू कर देगें। धरने की अध्यक्षता इं0 एसडी सिंह ने किया व संचालन इं0 आशीष सिंह ने किया। इस मौके पर सरोज कुमार, आरएन सिंह, केसी मौर्य, नितिन जायसवाल, मनोज कुमार, पीसी आरती, आशीष सिंह, धीरेन्द्र सिंह यादव, महेन्द्र नाथ, राकेश कुमार गुप्ता, प्रदीप सिंह, सुरेश चन्द्र मौर्य, अवनीश अग्रहरी, प्रमोद कुमार सिंह आदि इंजीनियर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.