केन्द्रीय राज्यमंत्री व प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री शनिवार को प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचैरी एवं सांसद साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में सभी विभागो की एक समीक्षा बैठक जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, बीएसए, अधिशाषी अभियन्ता हाईड्रल, डीडीएजी, डीएचओ, रेशम अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई, पीडी, समाज कल्याण अधिकारी, डीएसओ से उनके विभाग में चल रही योजनाओं एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली और दिशा निर्देश दिये। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि सीवर के कार्य में प्रगति लायें एवं डीपीआर में सभी क्षेत्रों को कवर करें। उन्होने कहा कि अमृत योजना के तहत कार्य में तेजी लायें उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी प्राथमिक विद्याालयों में जूते, ड्रेस, मिड-डे-मील, का वितरण ससमय कराये। उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों में 20 कम विद्याार्थी है वहां जागरूकता अभियान चलाये और बच्चों को स्कूल में दाखिला लेने के लिये प्रेरित करे । उन्होने कहा कि जनपद स्तर पर ‘‘चलांे विद्यालय के ओर’’ स्लोगन से जागरूक्ता अभियान चलायें। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत से सम्बन्धित जो भी समस्याएं है लिखित रूप में मुझे अवगत कराये और विद्युत आपूर्ति का विशेष ध्यान दें। उन्होने जिला उद्यान अधिकारी से कहा कि फूड प्रोसेसिंग में हो रहे कार्य में तेजी लाये और जनपद में विभिन्न फसलों की खेती को बढ़ावा दें और हमारे किसानों को इनकी खेती करने को प्रोत्साहित करें। उन्होने परियेाजना निदेशक, ग्राम्य विकास को निर्देशित किया कि आवास के जो लक्ष्य है उसे ससमय पूरा किया जाये। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पात्र व्यक्तियों को वृद्वा, विकलांग एवं अन्य पेंशन का लाभ दिया जाये और जनता की समस्याओं का ससमय निस्तारण करें तथा डीएसओ को निर्देशित किया कि जिन पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड निरस्त हो गया है उनके राशन कार्ड जल्द बनाये जाये एवं अपात्रों के कार्ड तुरन्त निरस्त किया जाये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी आॅगनबाड़ी केन्द्र अधूरे है उनका निर्माण कार्य ससमय पूरा करें। मुख्य विकास अधिकारी एसपी आनन्द ने प्रभारी मंत्री एवं सासंद तथा अन्य जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनको अश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मंत्री को जनपद की समस्याओं से अवगत कराया और जनपद में शासन की जो भी योजनाए चल रही है उनका शत ्प्रतिशत क्रियान्वयन कराने के प्रति आश्वस्त किया और कहा कि हम अपने जनप्रतिनिधियों एवं जनपदीय अधिकारियों के सहयोग से जनपद को नई दिशा देने का कार्य करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.