फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की समबद्ध इकाई डीजे बैण्ड डेकोरेटर्स एसोसिएशन के तत्वाधान मे होली मिलन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस अधिकारियों का सम्मान कर व्यापारियों के सहयोग की अपील की गयी।
रविवार को शहर के शादीपुर स्थित एक मैरिज लान मे उद्योग व्यापार मण्डल समबद्ध इकाई डीजे बैण्ड डेकोरेटर्स एसोसिएशन के तत्वाधान मे संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता मे होली मिलन सम्मान समारोह का अयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर केडी मिश्रा ने शिरकत की। कार्यक्रम मे पुलिस अधिकारियों एवं चैकी इन्चार्जों को अबीर-गुलाल का टीका लगाने के साथ माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं व्यापारियों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल बृज की फूलों की होली खेलकर पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए पुलिस निरन्तर कार्य कर रही है। डीजे बैण्उ संचालकों से शासनादेश के अनुसार कार्य करने यातायात के नियमों के अनुरूप सड़क पर डेकोरेशन लाइटों का संचालन करने का आहवान किया। उन्होनें कहा कि कार्यक्रम की अनुमति रात्रि 10 बजे तक होती है जिसका सभी पालन करें। पुलिस द्वारा उन्हें हमेशा की तरह सहयोग मिलता रहेगा। अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने आये हुए अधिकारियों एवं व्यापारियों का आभार प्रकट करते हुये व्यापारियों का सहयोग करने की अपील किया। सम्मानित होने वाले अधिकारियों मे क्षेत्राधिकारी सदर कपिल देव सिंह, बाकरगंज चैकी इन्चार्ज कैलाश नाथ, इजहार अहमद, अंकुर, गोविंद मिश्रा, यातायात प्रभारी अर्जुन सिंह रहे। इस मौके पर डीजे बैण्ड डेकोरेटर्स के अध्यक्ष दिवाकर जायसवाल, अनिल गुप्ता, नईम अहमद, मो0 फैयाज, सेराज अहमद, रोहित कुमार, अन्सार अहमद, मो0 शफीक आदि रहे।