फतेहपुर। न्यूज़ वाणी से नफीस जाफ़री फतेहपुर ललौली थाने के बांदा-टांडा हाईवे मार्ग में गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार में जा रही प्राइवेट बस ने साइड से स्कूली बच्चों से भरी वैन में टक्कर मार दी। वैन बेकाबू होकर नाले से जा टकराई। हादसे से वैन सवार दर्जन भर मासूम छात्र-छात्राएं जख्मी हो गईं। जिसमें तीन की हालत नाजुक देखकर रेफर कर दिया गया। घायलों में सगी बहनें व भाई-बहन शामिल हैं जिससे वैन सवार दिव्यांशी (11), माही (8) पुत्रगण संदीप तिवारी, प्रतीक्षा (7), आकांक्षा (10) पुत्रगण बृजेश तिवारी निवासी वाहिदपुर, शिल्पी (11) पुत्री राजेश, ज्योति (10) पुत्री ¨पटू, प्रियांशी (6) पुत्री राजू रैदास निवासी धनीपुर, अंशू (10) पुत्र ¨पटू पासवान, रंजना (9) पुत्री मतोले ¨सह निवासी कोरारी, रुपाशी (8) समेत दर्जन भर छात्र-छात्राएं जख्मी हो गईं। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और वैन में फंसे खून से लथपथ बच्चों को आनन फानन नजदीक के अस्पताल लेकर गए जहां से शिल्पी, ज्योति व रुपांशी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। शिल्पी की हालत नाजुक देखकर कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। एक्सीडेंट का सलशिला शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन किसी न किसी रूप में कोई दुर्घटना सामने ही जाती है। स्कूलो में लगी बिना परमिट की गाड़िया हो या रोड पर दौड़ती खटारा बसे जिनके चलते लोगो और उनके बच्चो की जिंदगीयो का कोई मोल नहीं रहा। तजा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद का है जहाँ एक तेज रफ़्तार बस ने स्कूली वैन में टककर मर दिया। जिससे स्कूली बच्चे घायल हो गए। जिनको 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया।उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुवा कस्बे में चल रहे। एस० पी० कान्वेंट स्कूल की वैन आज सुबह बच्चो को घर से लेकर स्कूल आ रही थी की रस्ते एक प्राइवेट बस से टक्कर हो गई। स्कूली वैन में सवार बच्चे बच्चियाँ घायल हो गई। मामूली घायल बच्चो को नज़दीकी स्वास्थ केन्द्र में इलाज कराया गया। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल को तत्काल 108 एम्बुलेंस से भेजा गया जिला अस्पताल के डाक्टरों ने एक बच्ची की हालत चिंताजनक देखते हुवे कानपूर के लिए रिफर कर बाकि घायल बच्चियों के इलाज में लगगए। घायल बच्चियों के परिजनों की माने तो स्कूली वैन और बस में टक्कर हुई है। और वैन में उस समय 15 से 20 बच्चे बच्चिया सवार थी। जिसमे चार बच्चो को ज़्यादा चोट आई है जिसमे दो को कानपूर के लिए रिफर किया गया है बाकि दो का इलाज यहां चल रहा है और बच्चो को मामूली छोटे थी। उनका वही उपचार कर घर भेज दिया गया वही जिला अस्पताल के डॉक्टर मनीष पांडये ने बताया की यहाँ घायल स्कूली बच्चीया आई थी एक को कानपुर रिफर कर बाकि का इलाज किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी कपिल देव मिश्रा ने बताया की एक प्राइवेट बस बाँदा की तरफ जा रही थी जिसने एक स्कूली वैन में टक्कर मर दिया है जिसके चलते वैन में सवार बच्चे घायल हो गए है तीन बच्चो को फतेहपुर के लिए कर रिफर बाकि का इलाज वही करा कर घर भेज दिया गया है। इस सम्बन्ध में बस के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाई की जारी है।अब सवाल उठता है की आखिर किसी चीज़ का को मानक है या नहीं वैन में 15 से 20 बच्चे सवार थे। वैन का परमिट है या नहीं उसका मानक क्या है आगे से इसकी पुनरावृति न हो इसके लिए ठोश कदम उठाने की ज़रुरत है।