फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री मार्च के अन्तिम सप्ताह मे गर्मी ने लोगों को चिलचिलाती धूप से बेचैन कर दिया है। अभी अप्रैल का माह शुरू ही नही हुआ कि गर्मी के चलते मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहता है वहीं बाजारों मे भी रौनक नही देखने को मिल रही है। आसमान से बरस रही आग से लोगों को निजात नही मिल पा रही है। मंगलवार को मौसम में भीषण गर्मी का असर रहा। दिन भर लोग धूप से बचते दिखे। मौसम में तापमान का बढना अभी तक जारी है। मंगलवार को सुबह से ही गर्मी का अहसास कराने लगा। भोर से ही लोग चिलचिलाती धूप से बेचैन दिखने लगे। सात बजे ही कड़ी धूप ने लोगों को यह बताया कि अभी अप्रैल व मई, जून की गर्मी तक निजात नही मिलने वाली है। दिन भर लोग चिलचिलाती धूप से जूझना पडा। गर्मी के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया। वहीं रात मे मौसम मे परिवर्तन होने से बीमारी से भी ग्रसित हो रहे हैं। मंगलवार की गर्मी को देखकर लोगों ने अप्रैल माह मे पड़ने वाली भीषण गर्मी को सोंचकर ही लोग बेहाल होने लगे हैं।