ऊँचाहार रामसांडा प्राथमिक विद्यालय मे प्रधानाचार्य एवं ग्राम प्रधान द्वारा निशुल्क वितरण की गई पुस्तकें एवं ड्रेस।

 
ऊँचाहार, रायबरेली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामसांडा में बच्चों को नि:शुल्क पुस्तके तथा ड्रेस ग्राम प्रधान अखिलेश मौर्य ने प्रधानाध्यापक मालती देवी व शिक्षक छोटे लाल अनुदेशक गौरव जायसवाल, कामनी निर्मल एवं आरती की मौजूदगी में बच्चों को पुस्तके वितरित की गई। प्रधान अखिलेश मौर्य ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कृत संकल्प है। सरकार ने शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए कई योजनाये चला रही है पुस्तकें तथा ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ग्राम प्रधान ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा गरीबों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी विद्यालय किया गया है जो कि अपने आप में एक मिसाल कायम है गरीब तबके के बच्चे अच्छी शिक्षा पाकर आगे बढ़ सकते हैं रोजगार नौकरियों का अवसर प्राप्त हो सकता है समाज में अच्छी पैठ बना सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.