– दुर्गा मंदिर के समीप खंभा नं0 940/28 के समीप हुआ हादसा
– ट्रेन को वापस स्टेशन लाकर घण्टों जूझी रही टेक्निकल टीम
– यात्रियों में मचा रहा हड़कम्प
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। दिल्ली के आनन्द विहार स्टेशन से गुहावटी जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस जैसे ही आदर्श रेलवे स्टेशन से निकली तभी दुर्गा मंदिर खंभा नं0 940/28 के समीप लगेज डिब्बे की कप्लिंग टूट जाने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी। जैसे ही यह सूचना स्टेशन अधीक्षक को मिली तो विभागीय अधिकारियों के बीच हड़कम्प मच गया। आनन-फानन टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और कप्लिंग दुरूस्त करने का काम शुरू किया। लेकिन कामयाबी नही मिली। इस पर ट्रेन के सभी डिब्बों को वापस स्टेशन लाया गया और टेक्निकल टीम कप्लिंग बनाने में जुटी रही। लेकिन समाचार लिखे जाने तक टीम को कामयाबी नहीं मिली। उधर यात्रियों के बीच खासी नाराजगी भी देखी गयी।
बताते चलें कि सुपर फास्ट नार्थ ईस्ट एक्सपे्रस (डाउन) दिल्ली के आनन्द विहार स्टेशन से गुहावटी जा रही थी। आदर्श रेलवे स्टेशन में निर्धारित समय पर आयी ट्रेन का स्टापेज हुआ। तत्पश्चात 15 बजकर 48 मिनट पर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुयी। जैसे ही ट्रेन स्टेशन से कुछ दूर आगे दुर्गा मंदिर के खंभा नं0 940/28 के समीप पहुंची तभी अचानक लगेज डिब्बे की कप्लिंग टूट गयी। जिससे झटके के साथ अन्य डिब्बे रूक गये और ट्रेन का इंजन आगे निकल गया। कुछ दूर इंजन पहुंचने पर चालक ने इंजन को रोका। अचानक हुए इस हादसे से ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच हड़कम्प मच गया। ट्रेन के गार्ड ने तत्काल इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी। जैसे ही यह सूचना स्टेशन अधीक्षक को मिली तो अधिकारियों के बीच हड़कम्प मच गया। आनन-फानन टेक्निकल टीम मौके लिए रवाना हुयी। टीम में शामिल कर्मचारी कप्लिंग जोडने के लिए काफी जद्दोजद करते रहे। लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुयी। इस पर स्टेशन अधीक्षक के निर्देशन में ट्रेन की बोगियों को स्टेशन परिसर वापस लाया गया और टेक्निकल टीम कप्लिंग जोड़ने में लगी रही। देर शाम तक टीम को कामयाबी नही मिली। इस बाबत जब स्टेशन अधीक्षक से बात की गयी तो उन्होने बताया कि नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के लगेज बोगी की कप्लिंग टूट गयी थी। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुयी है। कप्लिंग जोड़ने के लिए टेक्निकल टीम लगी हुयी है। शीघ्र ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया जायेगा। उधर देरी के चलते यात्रियों के बीच खासी नाराजगी देखी गयी। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन की कप्लिंग दुरूस्त करने का कार्य जारी है।
Next Post