कांग्रेसी दिग्गज प्रमोद तिवारी के साथ विधायक मोना की सूबे मे बढ़ी चाहत से कार्यकर्ताओं मे नये उत्साह का दौर।
कांग्रेसी दिग्गज प्रमोद तिवारी के साथ विधायक मोना की सूबे मे बढ़ी चाहत से कार्यकर्ताओं मे नये उत्साह का दौर।
लोकसभा महासमर मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता की विधायक सुपुत्री के प्रभावी स्टार के रूप मे बढ़ी सक्रियता, पिता के कांग्रेसी दुर्ग का प्रबंधन भी खुद संभालने की शुरू हुई कवायद
प्रतापगढ। जिला संवाददाता़। लोकसभा के महासमर मे यूपी के दिग्गज कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की तो स्टार प्रचारक के रूप मे प्रदेश भर मे जबरदस्त मांग जारी ही है। इधर रामपुरखास की विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव आराधना मिश्रा मोना की भी प्रदेश के विभिन्न जिलो मे पार्टी के समर्थन मे धारदार दौरे को लेकर कार्यकर्ता व समर्थक उत्साह से नये जोश मे देखे जा रहे है। कांग्रेस के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी का तो इधर दिन-रात सूबे के कोने-कोने मे कांग्रेस प्रत्याशियो के समर्थन मे प्रभावी दौरा बेहद तेज हो चला दिख रहा है। प्रदेश के व्यस्ततम दौरे मे से समय निकालकर हालांकि प्रमोद तिवारी गृह जनपद प्रतापगढ़ मे पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह के चुनाव प्रचार अभियान को कडी मेहनत से प्रारंभिक दौर मे ही पैनापन देने मे कोई कोर कसर बाकी रखते नही देखे जा रहे है। प्रमोद तिवारी रामपुरखास विधानसभा के साथ अब तक पटटी व रानीगंज व विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्रो मे भी पार्टी प्रत्याशी राजकुमारी रत्ना सिंह के समर्थन की हवा बनाने के लिए कार्यकर्ताओ से संवाद तथा जनसभाओ व जनसंपर्क अभियान के तहत चुनाव प्रचार के पहले चरण मे ही कडी धूप की परवाह न करते पार्टी का मनोबल बनाने मे कामयाब भी देखे जा रहे है। वहीं प्रमोद तिवारी की विधायक सुपुत्री आराधना मिश्रा मोना भी पार्टी के राज्य मुख्यालय मे कई बिंदुओ पर अपने कुशल प्रबंधन की बानगी पेश कर लोकसभा के इस चुनाव मे कांग्रेस की एक नई प्रभावी स्टार के रूप मे पार्टी के मिशन को धार देती देखी जा रही है। आराधना मिश्रा मोना को पार्टी ने सूबे मे शीर्ष स्तर पर मीडिया प्रबंधन के साथ न्याय यात्रा के भी संयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे रखी है। आराधना मिश्रा मोना के प्रबंधन क्षमता और बौद्धिकता को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का उनके प्रति बढ़ा भरोसा भी स्थानीय कांग्रेसियों के लिए बडे मनोबल और उत्साह के वेग का काम करता दिख रहा है। मंगलवार को जहां विधायक आराधना मिश्रा मोना सीतापुर जिले मे कांग्रेस प्रत्याशी कैसर जहां के नामांकन मे प्रमोद तिवारी का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्यकर्ताओ मे संघर्ष का बिगुल फूंकती दिखीं। इसके पहले विधायक मोना प्रदेश के मेरठ, फतेहपुर सीकरी, फैजाबाद, भदोही, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, रायबरेली जिलो मे भी व्यस्ततम दौरा कर पार्टी मे अपने मजबूत प्रभाव और प्रत्याशियों की लगातार मांग के साथ शीर्ष नेतृत्व की भी सराहना का केंद्र बनकर उभरी है। विधायक आराधना मिश्रा मोना अपने बेहद धारदार तथा विपक्ष के लिए चुटीले वजनदार भाषण के लिए जहां जनता का समर्थन संजोने मे सफल भूमिका मे देखी जा रही है। वहीं पार्टी के लिए महिलाओ के परम्परागत वोट के इजाफे के साथ साथ युवा मतदाताओ को भी पार्टी का क्रेज देने मे खास ग्लैमर मे इजाफा की ओर है। बुधवार से विधायक आराधना मिश्रा मोना के भी अपने पिता प्रमोद तिवारी के कई दशको से अभेद्य कांग्रेसी गढ़ मे चुनाव प्रचार अभियान की कमान खुद संभालने को लेकर भी कार्यकर्ताओं व समर्थको मे उत्साहजनक माहौल देने की ओर देखी जा रही है। हालांकि आराधना मिश्रा मोना को विधायक चुनें जाने के पहले से ही अपने पिता प्रमोद तिवारी के इस कांग्रेसी किले को संभालने की महारत का लम्बा अनुभव रहा है। प्रमोद तिवारी को यूपी के साथ साथ अन्य प्रदेशो मे भी पार्टी के द्वारा सौपी गई स्टार प्रचारक की भूमिका का निर्वहन करना पड़ रहा है। ऐसे मे यूपी के भी कई हिस्सो मे प्रमोद तिवारी स्वयं की व्यस्तता के कारण जहां नही पहुंच पा रहे है उन जिलो से आराधना मिश्रा मोना को भेजे जाने का अनुरोध भी प्रमोद तिवारी के लिए अहम बना हुआ है।