स्वच्छता अभियान की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां।
तहसील गोला गोकरननाथ।
ब्लॉक कुंभी===
ग्राम पंचायत हरिनगर मजरा लालगंज में स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं सफाई कर्मी का हाल काफी हद तक गिरा हुआ की सफाई करने का नाम नहीं लेते हैं लगभग पांच-छह महीने से कोई सफाई नहीं की गई इसी कारण नालियों का पानी गलियों में बहने लगा है आखिर में लोगों ने नालियों के साथ-साथ मिट्टी लगा रखी है ग्रामीणों ने कई बार सफाई कर्मी को सफाई करने के लिए कहा लेकिन सफाई कर्मी यह कहकर टाल देते हैं कि हमारी ड्यूटी इस गांव में नहीं है और इस बात का ध्यान ग्राम प्रधान भी नहीं देते ग्रामीणों से पूछने पर पता चला कि पंचायत सेक्रेट्री भी कई महीनों से गांव में नहीं आते इसी बात का पूरा फायदा सफाई कर्मी उठाते हैं जानकारी के अनुसार लालन गंज गांव में लगातार गांव में कीचड़ हो रहा है आखिर कब तक लोगों को ऐसे ही कीचड़ का सामना करना पड़ेगा गांव के लोगों का कहना है जब बारिश नहीं हो रही तब तो यह कीचड़ रहता है और जब बारिश होगी तो क्या होगा आखिर कब तक सफाई कर्मी अपने काम से मुंह मोड़ते रहेंगे कुछ भी हो अगर हर सफाई कर्मी अपने काम अच्छी तरह से समझने लगे तो कभी ना कभी गांव में स्वच्छता नजर आएगी लेकिन कहने वाली तो बात यह है कि सफाई अभियान तो कागजों पर चलाया जा रहा है===
ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
Next Post