– लोगों को हो रही है परेशानी
न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। जहां एक ओर प्रदेश की योगी सरकार एन्टी भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाने का दम्भ भर रही है। वहीं भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब सरकारी सम्पत्ति भी सुरक्षित नहीं है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरदहा निवासी दो दिव्यांगों ने खण्ड विकास अधिकारी को सम्बोधित कर प्रार्थना पर देकर बताया कि गांव के ही अवधेश पुत्र अयोध्या के मकान के सामने एक सरकारी हैण्डपम्प लगा हुआ था। जो अभी भी चालू हालत में है।लेकिन उक्त अवधेश ने उस हैण्डपम्प पर समरसेबल का मोटर डाल कर अपनी बाउंड्री बनवा कर घर के अन्दर कर लिया है। जिसके चलते उस मोहल्ले के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है और जब मोहल्ले के लोग पानी भरने के लिए अंदर जाते हैं तो अवधेश सबके बर्तन फेंक देता है और ग्रामीणों के साथ मारपीट करने के साथ ही गालीगलौज करने पर आमादा हो जाता है। इस सम्बंध में कोतवाली मौदहा मे लिखित शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। अब सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब सरकारी सम्पत्ति सुरक्षित नहीं है तो व्यक्तिगत सम्पति की सुरक्षा कौन करेगा।