– जवान की पाठशाला में आयोजित किया गया कार्यक्रम
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। जवान की पाठशाला में नन्हे-मुन्ने बच्चों को समाजसेवियों ने पाठ्यपुस्तकें, कॉपी, पेन, पेंसिल, जमेट्री बॉक्स देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गांव क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
विकास खण्ड अमौली के रोटी गाँव मे बीएसएफ के जवान शिवप्रकाश शुक्ल (ब्रह्मचारी) जो नसेनियां गांव के निवासी है, के द्रारा संचालित जवान की पाठशाला मे समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान रखने वाले अभिलाष अवस्थी (सीलू बाबू) एवं हिमांशु अवस्थी (नीशू बाबू) के द्वारा स्मृतीशेष प0 प्रकाश नारायण अवस्थी (पूर्व विधायक) के निर्वाण दिवस पर बच्चों को किताबे, पेन, कापियां, ड्राइंग बॉक्स इत्यादि देकर सम्मानित कर उन्हें आंगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। समाजसेवी अभिलाष अवस्थी ने बीएसएफ जवान द्वारा संचालित पाठशाला की प्रशंसा करते हुए कि अभी तक कहा जाता था कि जवान हमारी सरहदों की ही रक्षा करते है। मगर आज आपने साबित कर दिया कि अब जवान हमारी सरहदों की सुरक्षा तक ही सीमित नही है। उससे एक कदम आंगे बढ़ते हुए हमारी युवा पीढ़ी के भविष्य को संवारने और निखारने का भी कार्य कर रहे है। जिससे लिए मैं हदय की गहराइयों से आपको सलाम करता हूँ। बच्चों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आप कभी भी किसी क्षेत्र में कितनी भी ऊंचाइयां क्यों न छू ले मगर समाजिक कार्यो में परस्पर अपनी सहभागिता प्रदान करते रखना। जिससे जिस तरह आज आपको प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है। कल आप किसी और को प्रोत्साहन प्रदान कर सकें। निर्वाण दिवस पर समाजसेवियों द्वारा कपिलेश्वर बाबा मंदिर कापिल 108 लीटर ठंढाई का वितरण भी कराया गया। कार्यक्रम में हिमांशु अवस्थी, पवन अवस्थी, कल्लू शुक्ला, अंकित दीक्षित इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।