नई दिल्ली, नए साल का आगाज होने में अब सिर्फ एक ही दिन बचा है। इसी के साथ लोग वर्ष 2019 की विदाई और वर्ष 2020 के स्वागत की तैयारी में लग गए हैं। सबसे ज्यादा नव वर्ष को लेकर युवाओं और बच्चों में उत्साह देखने को मिलता है। बाजारों में रविवार से ही काफी भीड़ लगने लगी थी। इसी के साथ अपने करीबियों को बधाई देने के लिए ग्रीटिंग्स कार्ड भेजने का सिलसिला शुरू है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में नए साल का जश्न देखने लायक होता है। यहां रातभर लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ पार्टी करते हैं।
कई लोग तो नए साल का स्वागत करने के लिए अपने परिवार के साथ पहाड़ों और गोवा जैसी जगहों पर निकल गए हैं। नए साल पर गोवा में भी देश से लेकर विदेश तक के लोग पहुंचते है। गोवा में पर्यटकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गोवा में नए साल का जश्न मनाने के लिए सबसे ज्यादा संख्या में विदेशी पहुंचते हैं। लगभग सभी प्रमुख कैसीनो, रेस्तरां और बार संगीत कार्यक्रमों और अन्य विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं, हालांकि ऐसे में पर्यटकों के लिए चुनाव करना मुश्किल हो जाता है।
कई जगहों पर तो गोवा में आयोजकों ने मीका सिंह, सौफिया चौधरी, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जैसे कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। ऐसे में लोगों को जगह चुनने में काफी दुविधा होती है। वहीं, तैयारियों को लेकर गोवा में कैसिनो समूह के निदेशक सिंह और चौधरी ने कहा कि हमने नए साल की पूर्व संध्या पर पर्यटकों का स्वागत करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेजर शो का आयोजन हमारी दोनों संपत्तियों में किया जाएगा। इतना ही नहीं रेस्तरां और बार (bars) ने अपनी ओर से, ग्राहकों के लिए नए साल की पार्टियों को यादगार बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की योजना भी बनाई है।