केन्द्रीय राज्यमंत्री का अवैध खनन के विरोध मे किसानों ने किया घेराव

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री उन्नाव जनपद के खनन माफियाओं द्वारा बिन्दकी तहसील के गुनीर गांव मे किये जा रहे अवैध खनन पर रोक की कार्यवाही अफसरों द्वारा न किये जाने से आक्रोशित होकर किसानों ने जिले के दौरे पर आयी सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का घेराव कर न्याय की गुहार लगाई। बताते चले कि बीते कई दिनों उन्नाव जनपद के खनन माफियाओं द्वारा जनपद के बिन्दकी तहसील के गुनीर गांव के क्षेत्र मे किये जा रहे अवैध खनन की शिकायत ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों से की जा रही है। परन्तु प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न किये जाने से किसानों मे भारी आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर किसानों ने जनपद दौरे पर आयी जिले की सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का घेराव करते हुए ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई। दिये गये ज्ञापन मे किसानों ने बताया कि खनन माफियाओं द्वारा किसानों की बोई हुयी टिन्डा, परवल, करेला, तरबूज आदि फसलों को उजाड़ा व उन्हें जला कर अवैध खनन किया जा रहा जिसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की गयी थी। राजस्व विभाग की जांच मे उक्त भूमि को जनपद की बताने के साथ ही खनन को अवैध बताया गया था परन्तु प्रशासन द्वारा अवैध खनन करने वालों पर कोई कार्यवाही नही की गयी। जिससे पीड़ित किसान अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं व हताश है किसानों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अवैध खनन नही रोका गया तो किसी भी समय क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग होने के साथ-साथ अप्रिय घटना घटित हो सकती है। किसानों की समस्याओं को सुनकर केन्द्रीय मंत्री ने तत्काल अवैध खनन को बन्द किये जाने के निर्देश के साथ ही किसानों की समस्याओं को सुनकर उन्हें हल किये जाने का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.