न्यूज वाणी ब्यूरो
इटावा। प्रदेश में दस जुलाई की रात्रि 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 05 बजे तक लगाए गये लॉकडाउन के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में आज शास्त्री चैराहे पर एसपी सिटी रामयश सिंह तथा सीओ सिटी वैभव पांडे ने कोतवाली पुलिस को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत भारी फोर्स थाना कोतवाली का शास्त्री चैराहे पर मौजूद रहा। इसी के उपरांत दो पहिया गाड़ी तथा चार पहिया गाड़ियों के भारी मात्रा में ई-चालान भी किए गए। चार पहिया वाहनों को लेकर की गई बड़ी कार्रवाई। जिसमें काली फिल्म लगे हुए शीशों से काली फिल्म उतरवाकर गाड़ी सीज भी की गई। चार पहिया वाहन स्वामी पुलिस के सामने से चार पहिया गाड़ी अपने रूआब में चलाते हुए क्षेत्राधिकारी वैभव पांडे को दिखाई दिए। जिसमें एक शासन का झंडा भी लगा हुआ नजर आया। गाड़ी को रोकने के तत्काल आदेश दिए गए कोतवाली पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया तथा गाड़ी को जब चेक किया गया उसी उपरांत गाड़ी में ऊपर दो हूटर लगे हुए नजर आए। दोनों हूटरों को उतारने का वरिष्ठ अधिकारियों ने आदेश दिया तथा एक हूटर गाड़ी के इंजन के अंदर दिखाई दिया। उस गाड़ी के हूटर को भी निकलवा कर सभी हूटरें को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर सीओ सिटी वैभव पांडे ने गाड़ी को सीज करने का आदेश दिया। वाहन चालक स्वामी की पूरी जांच करने के रेलवे रोड चैकी प्रभारी चेतन कौशिक को आदेश भी दिए। रेलवे रोड चैकी प्रभारी चिंतन कौशिक की कस्टडी में गाड़ी दी गई। जिसकी जांच की जा रही है। उसी उपरांत एक मोटरसाइकिल भी अधिकारियों के नेतृत्व में पकड़ी गई जो कि यह व्यक्ति चलाता हुआ नजर आ रहा था वही व्यक्ति चोर साबित होता नजर आ रहा है। क्योंकि उस गाड़ी को पुलिस ने चोरी की गाड़ी बताई जा रही है। गाड़ी की जांच की अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है। जिसमें आज एसपी सिटी राममश सिंह तथा सी ओ सिटी वैभव पांडेय थाना कोतवाली से रेलवे रोड चैकी प्रभारी चिंतन कौशिक, एसडी फील्ड चैकी प्रभारी धर्मेंद्र नौरंगाबाद चैकी प्रभारी नीरज शर्मा तथा कोतवाली के समस्त कांस्टेबल व यातायात प्रभारी राजकुमार शर्मा तथा यातायात पुलिसकर्मी होमगार्ड, पीआरडी जवान सभी लोग मौके पर मौजूद रहे।