फतेहपुर। न्यूज वाणी शहर के बांदा-टांडा मार्ग पर स्थित 50 नंबर रेलवे ओवरब्रिज अत्यंत जर्जर हो चुका है। पुल की सड़क टूटने से स्लैब की सरिया निकल गई है और जगह-जगह पर गड्डे हो चुके हैं। जिससे यह मार्ग राहगीरों के लिए बेहद जोखिम भरा साबित हो रहा है। आये दिन दो पहिया वाहन चालक घायल हो रहे हैं। पुल पर से निकलने वाले ओवरलोड़ मोरंग के ट्रकों की आवाजाही से स्थिति बद से बदतर हो रही है। यदि विभागीय अफसरों द्वारा समय रहते पुल की मरम्मत नहीं करायी गयी तो कभी भी बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। करोड़ो की लागत से बनाये गये पचास नंबर ओवरब्रिज मरम्मत के अभाव मे मौजूदा समय में बेहद खस्ताहाल हो चुका है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पुल में बने जगह-जगह बड़े-छोटे गड्ढे के कारण इनके अंदर से सरिया भी निकल आई है। जिससे अक्सर लोग गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। इतना ही नहीं पुल के किनारे के भाग में बड़ी मात्रा में मिट्टी एवं सिल्ट एकत्र हो गई है जिससे प्रतिदिन कोई न कोई दो पहिया वाहन चालक फिसलकर चुटहिल होता है। बांदा-टांडा मार्ग में करीब ढाई सौ मीटर तक बना ओवरब्रिज से प्रतिदिन हजारों बालू लदे ओवरलोड ट्रक भारी संख्या में निकलते हैं। जिससे पुल जर्जर हो चुका है इसके बावजूद इस ओर विभागीय अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यदि शीघ्र ही इसे दुरूस्त नही किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।