तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 जून तकः-डा0एस0के0 चैधरी

हरदोई। न्यूज वाणी चतुर्थ अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के जनपद नोडलध्क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 एस0के0 चैधरी ने बताया है कि करे योग रहे निरोग को जीवन में मूर्तरूप देने के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से 21 जून को चतुर्थ अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होने यह भी बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप 15 जून से 30 जून तक जनपद में योग पखवाड़ा मनाया जा रहा है। योग पखवाड़ा के अन्तर्गत पुलिस लाईन ग्राउण्ड में 18, 19 एवं 20 जून को प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें अधिक से अधिक अधिकारी, कर्मचारी एवं जनपद वासियो को सम्मिलित होकर योग करने के लिए योग सीखने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की रिर्पोट 20 जून तक उपलब्ध करायेः-उप जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारीध्अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) विमल कुमार अग्रवाल ने बताया है कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियों के गहन प्रकृति के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदेय स्थलों के समायोजनध्सम्भाजन के उपरान्त तैयार 10 काॅलम की सूची हार्ड एवं साफ्ट काॅपी में, बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदेय स्थलों पर करायी गयी खुली बैठक के फोटोग्राफ्स, पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त दावेध्आपत्तियों को निर्धारित साफ्टवेयर पर फीडिंग कराते हुए उसकी सूचना एवं मृतको के फार्म-07 भरवायें तथा 7 दिन का नोटिस जारी कर अपर्माजन की कार्यवाही व सिमिलर प्रविष्टियों के अपर्माजन की कार्यवाही 20 जून तक अनिवार्यरूप से पूरी करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीध्उप जिलाधिकारी एवं समस्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीध्तहसीलदार उपलब्ध कराये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.