चॉकलेट खिलाने के बहाने बच्चियों को अगवा करने के प्रयास में पकड़ा गया, लोगों ने जमकर की धुनाई

जोधपुर । शहर के गुलजारपुरा दरगाह रोड पर सोमवार दोपहर दो बच्चियों को चॉकलेट खिलाने के बहाने सेे अपहरण करने का प्रयास कर रहा एक व्यक्ति लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की। लहूलुहान हुए व्यक्ति को लोग पुलिस के पाास लेकर गए लेकिन पुलिस ने पहले घायल का इलाज करवाने का कह टरका दिया। ऐसे आया पकड़ में…गुलजार पुरा दरगाह रोड पर एक व्यक्ति ने आज दो बालिकाओं के अपहरण का प्रयास किया। जब पहली बच्ची को अगवा करने का प्रयास किया गया तो बच्ची के रोने पर उसे छोड़ दिया। वहीं दूसरी बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अगवा करने का प्रयास किया तो लोगों ने देख लिया। इस पर क्षेत्र के लोग चिल्लाने लगे और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने घेरकर आरोपी व्यक्ति की जोरदार धुनाई की। बुरी तरह से जख्मी व्यक्ति को लोग बाद में पुलिस थाने लेकर गए, लेकिन पुलिस ने पहले उसका इलाज कराने का कह वहां से रवाना कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.