ग्रामीण क्षेत्र मे 18 घंटे बिजली के दावे के उलट से दो घंटे भी बिजली सप्लाई नहीं कर पा रहे

न्यूज वाणी ब्यूरो/अय्यूब कोटी
कनपुरवा। विद्युत उपकेंद्र कानपुरवा पावरहाउस के गैर जिम्मेदार कर्मचारियो और अधिकारियो की वजह से एक सफ्ताह से कोट धाता आइरना विश्व बैंक फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित योगी सरकार के ग्रामीण क्षेत्र मे 18 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे के उलट एक से दो घंटे भी बिजली की सप्लाई नहीं कर पा रहा है बिजली विभाग उमस भरी गर्मी मे बिजली ना मिलने से यमुना कटरी के आधा सैकड़ा गांवो मे उपभोक्तओं मे आक्रोश एक सफ्ताह बीतने पर भी कोट सहित चारो फीडर मे बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी बिजली आपूर्ति ना होने के कारण किसानो को धान की फसल को पानी लगाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मजबूरीवश क्षेत्र का किसान डीजल इजंनो मे 72 रुपये प्रति लीटर डीजल डालकर या ट्रैक्टरों से ट्यूबबेल चला रहा है इतनी बड़ी समस्या होने के बाद भी अभी तक बिजली विभाग मौन किसानो का कहना है की इस समस्या से कब निजात मेलिगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.