सीबीएसई इंटर की परीक्षा मे कासिफ ने हासिल किये 95.8 प्रतिशत अंक – परिजनों ने फूल-माला पहनाकर दी बधाई
न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) के नतीजे घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं मे भारी उत्साहा देखने को मिला। बता दे कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नतीजे घोषित होने के बाद छात्रों ने बाजी मारी। जिसमे एक कस्बे का छात्र शामिल हैं। कस्बे के मोहल्ला हुसैनगंज स्थित साजन तालाब के कासिफ जमाल पुत्र अलीमुद्दीन ने कानपुर के आक्सफोर्ड माडल सीनियर सिकैंडरी कालेज मे पढ़ाई कर इंटरमीडिएट मे 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे कस्बे सहित परिवार का गौरव बढ़ाया। जिससे आस पास मोहल्ले व परिवार के लोगो छात्र काशिफ जमाल का मुहं मीठा कर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना कर छात्र व उसके परिजनों को बधाई दी। जिसमे छात्र के मामू मुजीब अहमद ने बताया कि भतीजा काशिफ दिन रात मेहनत करके पढ़ाई करता था, पिछले वर्ष हाईस्कूल मे 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे और इस बार इंटरमीडिएट मे और जमकर पढ़ाई कर 95.8 प्रतिशत अंक पाकर पूरे परिवार का नाम रौशन किया। जिससे आज उसकी कामयाबी रंग लाई हमे बहुत खुशी हुई और हमने व आसपास के लोगों फूल माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी।