जिला प्रशासन की दबंगई आई सामने – साप्ताहिक बंदी के नाम पर व्यापारियों पर डाल रही दबाव

न्यूज वाणी ब्यूरो
बांदा। जनपद में इन दिनों जिला प्रशासन की मनमानी देखने को मिल रही है। शासन द्वारा गाइडलाइन जारी होने के बाद भी जिला प्रशासन यहां के व्यापारियों के साथ बदसलूकी करते हुए उनकी दुकानों को बंद कराने का काम लगातार कर रही है जबकि अगर बात करें तो गाइडलाइन के अनुसार साप्ताहिक बंदी का प्रावधान खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा गाइड लाइन में सप्ताह में 2 दिन के लिए संपूर्ण बंदी निहित की गई है। उसके बाद भी जिला प्रशासन अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए यहां के व्यापारियों पर लगातार दुकानें बंद करने का दबाव बना रही है। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों के द्वारा गरीबों की दुकान का सामान तक बाहर फेंक दिया गया जैसा कि आप वीडियो में साफ तौर पर देख पा रहे होंगे कि यह पुलिस कर्मी किस तरह से एक गरीब महिला की दुकान को उजाड़ने में लगा हुआ है।
पूरा मामला जनपद का है। जहां जिला प्रशासन के द्वारा लगातार व्यापारियों पर दुकानें बंद करने का दबाव डाला जा रहा है जिसके चलते यहां के व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसकी वजह से व्यापारियों ने यह कहा है कि अगर जिला प्रशासन के द्वारा किस तरह का रवैया अपनाया जाएगा तो कहीं ना कहीं हम लोग उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे पूरी जानकारी देते हुए व्यापारियों ने बताया है कि आज हम लोगों के द्वारा सुबह अपनी-अपनी दुकानें खोली गई थी लेकिन दुकान खोलते हैं पुलिसकर्मियों के द्वारा शहर के बाजार में घूम घूम कर दुकानें बंद कराना शुरू कर दी और जिन दुकानदारों ने थोड़ा बहुत विरोध किया तो उनकी दुकानों का पूरा सामान सिपाहियों के द्वारा निकाल कर बाहर फेंक दिया गया और जब व्यापारियों ने पुलिस कर्मियों की इस अभद्रता का विरोध किया तो पुलिस कर्मियों के द्वारा उन व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी तक दे दी जाती है जिसकी वजह से व्यापारी कहीं ना कहीं शांत हो जाते हैं लेकिन व्यापार मंडल के बड़े पदाधिकारियों का यह कहना है कि जिला प्रशासन की इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जबकि प्रदेश सरकार के मुखिया के द्वारा यह ऐलान किया गया है की अब पूरे प्रदेश में साप्ताहिक बंदी को खत्म करते हुए दो दिवसीय संपूर्ण बंदी की शुरुआत की गई है। इसके बाद भी यहां का जिला प्रशासन हम व्यापारियों पर लगातार साप्ताहिक बंदी करने को लेकर दबाव बना रहा है और लगातार गलत तरीके से मुकदमों में फंसाने की बात कह रहा है यदि जिला प्रशासन की यह मनमानी इसी तरह से चलती रही तो हम लोग एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और आज की इस घटना को देखते हुए हम लोग चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त से मिलकर इस विषय में जिला प्रशासन व पुलिस के कर्मचारियों के द्वारा किए गए इस दुर्व्यवहार की शिकायत करेंगे और इस पर सुधार लाने की बात कहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.