उड़ान प्रतियोगिता में शिवांश का प्रदेश स्तर पर चयन

न्यूज वाणी ब्यूरो
औंग। प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं को सटीक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में उड़ान प्रतियोगिता में अपना चयन कराकर ग्रामीण अंचल के छोटे से गांव शिवराजपुर के किसान पंकज द्विवेदी के पुत्र शिवांश द्विवेदी कक्षा 5 ने कर दिखाया है। प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर द्वितीय की प्रधानाध्यापिका लीना साहू के कुशल मार्गदर्शन में शिवांश द्विवेदी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित लॉकडाउन में उड़ान प्रतियोगिता में मेरा गांव लघु कथा के द्वारा विकासखंड स्तर पर सफलता अर्जित किया।इसके बाद जनपद स्तर पर भी सफलता अर्जित किया। उत्तर प्रदेश स्तर पर शिवांशु द्विवेदी का चयन हुआ है। गांव में शिवांश त्रिवेदी का प्रदेश स्तर पर चयन होने पर खुशी का माहौल है। शिवांश ने अपनी मेहनत लगन और प्रधानाध्यापिका के मार्गदर्शन को प्रदेश स्तर पर चयन होने का श्रेय दिया है। बताते चलें उड़ान प्रतियोगिता ऑनलाइन मिशन प्रेरणा ग्रुप के माध्यम से महानिदेशक विजय किरण आनंद बेसिक शिक्षा विभाग में निबंक्षध चित्रकला आदि कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी द्वारा भेजे गये सम्मिलित किए गए थे। फतेहपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने ने कहा है ग्रामीण अंचलों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस इसे निखारने की आवश्यकता है। बेसिक शिक्षा विभाग ने उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन कर ऐसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। सफलता अर्जित करने वाले शिवांश द्विवेदी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.