न्यूज वाणी ब्यूरो
यमुनानगर। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 26 जून को अर्जुन नगर चैकी में एक टेलीफोन आया कि सेक्टर-17 पार्ट 2 हुड्डा जगाधरी में ना मालूम नौजवान लड़के ने घर में घुसकर एक औरत को तेजधार हथियार से चोटें मारी हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तो घर के अंदर खून बिखरा हुआ था। निशा रानी पत्नी अंकुश वासी हुडा जगाधरी ने बयान दर्ज कराए कि 26 जून को वह घर पर अकेली थी तो मेन गेट की घंटी बजने पर उसने छोटा गेट खोला तो एक नौजवान लड़का जिसने मुंह पर रुमाल बंधा हुआ था ने प्लास्टिक की बोतल देकर मेरे को पानी के लिए कहा तो मैंने अंदर से पानी लाकर दे दिया थोड़ी देर बाद फिर वही लड़का मेन गेट पर आया दोबारा फिर पानी मांगने लगा मैंने फिर पानी दे दिया द्य कुछ देर बाद वही नौजवान लड़का घर के पिछले दरवाजे से अंदर गुस्सा और जिसके एक हाथ में सरिया काटने वाली आरी ब्लेड थी जिसने एकदम मेरे सिर पर वार किया जिसको मैंने दोनों हाथों से रोक लिया उसने बार-बार वार किया तो मैं नीचे गिर गईद्य उसने आरी ब्लेड से मेरे को जान से मारने की कोशिश की मेरे शोर मचाने पर लड़के ने दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद कर दी फिर दोबारा मेरे को ब्लेड से मारने के लिए मुझ पर कई वार किए मैं एकदम मकान के पिछले हिस्से की दीवार से खाली प्लाट में कूद गईद्य वह लड़का मेरे देखते देखते मकान से बाहर भाग गयाद्य मेरे पड़ोसी ने मेरे पति को फोन किया मेरे पति ने आकर मुझे घायल अवस्था में गाबा हॉस्पिटल में दाखिल किया इस शिकायत पर थाना शहर जगाधरी में आईपीसी की धारा 324,451,307 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस मुकदमा की जांच एंटी नारकोटिक्स सेल को दे दी गई एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज निरीक्षक महावीर ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन कियाद्य दिनांक 13.07.2020 को इस पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर आरोपी धर्मेंद्र कुमार उर्फ इंद्र पुत्र महाराम वासी नवीन नगर थाना सदर सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ पर आरोपी धर्मेंद्र कुमार उर्फ इंद्र पुत्र महाराम ने बताया कि वह विजय कालड़ा वासी मॉडल कॉलोनी यमुनानगर की कंस्ट्रक्शन कंपनी में 5 साल से सुपरवाइजर का काम करता था लेकिन लॉकडाउन के कारण काम नहीं मिलाद्य चार-पांच महीने पहले इसी ठेकेदार के माध्यम से इसी मकान नंबर 3119 सेक्टर 17 जगाधरी में कंस्ट्रक्शन का काम किया थाद्य मेरे को मकान मालिक अंकुश की हैसियत वा उसके घर के अंदर काअच्छी तरह से ज्ञान था। उसकी पत्नी घर में अकेली रहती है जिससे मैंने घर को लूटने की सोचीद्य मैं अपने साथ लूट के समय चाकू लेकर जाना चाहता था की अगर लूट के समय विरोध हो तो चाकू से हमला करके नकदी व गहने लूट सकूं। जो इसके लिए मैंने दिनांक 26-6-2020 को अपने घर रखा सब्जी काटने वाला बड़ा चाकु लिया द्यघर में कैमरे लगे होने के कारण मैंने अपने मुंह पर कपड़ा बांध लिया। मैं खाली बोतल लेकर अंकुश के घर पानी लेने के बहाने गयाद्यमेरे बेल बजाने पर एक औरतआई जिसने मुझे पानी लाकर दे दिया मैं दोबारा फिर पानी लेने के लिए गया उसने मुझे फिर पानी दे दिया लेकिन गली में आवागमन होने के कारण मैं लूट नहीं सका। फिर मैं पास में निर्माणाधीन मकान के पीछे से अंकुश के घर के पीछे की दीवार फांद कर मकान के अंदर गया। अंदर एक औरत काम कर रही थी जिसे मैंने घायल करके लूट के इरादे से चाकू निकालकर वार किया लेकिन औरत ने पहले हाथ आगे कर दिए जिसे चाकू उसके हाथों पर लगा मैंने उस पर चाकू से कई वार किए चाकू लगने से महिला नीचे गिर गई मैंने उसे बेहोश समझ कर मेन दरवाजा बंद करने के लिए गया तोऔरत दूसरे कमरे में चली गई। मैं पकड़े जाने के डर से बिना समान लूटे मौका से भाग गया। आरोपी धर्मेंद्र कुमार उर्फ इंद्र पुत्र महाराम को आज अदालत में पेश किया गया जो अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा।