न्यूज वाणी ब्यूरो
यमुनानगर। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नगर निगम यमुनानगर जगाधरी मनोहर कालोनी,अजाद नगर की गली नम्बर 3 तथा जवाहर नगर की गली नम्बर 4 को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि इन कालोनियों में 17 जून को नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को ईएसआई कोविड हस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और तब से अब तक इस कालोनियों एवं क्षेत्र में कोई भी नया कोरोना केस नही पाया गया है। अतः इन कालोनियों को कंटेनमैंट जोन से हटा दिया गया हैै और इसके साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन से भी हटाया गया है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि मनोहर कालोनी, अजाद नगर की गली नम्बर 3 तथा जवाहर नगर की गली नम्बर 4 को व इसके साथ लगते क्षेत्र को कंटेनमैंट व बफर जोन से हटाने की कार्यवाही भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित हिदायतों व नियमों के अनुसार की गई है। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि घोषित कंटैनमंैट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 28 दिन बाद ही सम्बंधित कालोनी एवं क्षेत्र से कंटेनमैंट जोन हटाया जाता है।
Next Post