प्रशासन सक्त होने के वावजूद भी लेखपाल कर रहे मनमानी

शाहावाद । शाहावाद विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मगियावां मे अहमद पुत्र द्वारिका का पट्टा पूर्व प्रधान हरीराम के द्वारा दिया गया था ।जिस पर अवैध कब्जा मम्मनशेर पुत्र जुमम्न किये है ।तो कई महीने पीछे पीडित ने प्रर्थना पत्र उपजिला अधिकारी को दिया था ।जिसमे पीडित के पास पट्टे की रसीद ,तथा सूची भी मौजूद है लेकिन अवैध कब्जा करने वाले मम्नशेर के पास रसीद ,ओर सूची मे नाम भी नही है ।शाहावाद एस डीएम ने पीडित को न्याय दिया ओर पीडित को अपनी जमीन पर कब्जा करने का आर्डर कर दिया । परन्तु लेखपाल अभी तक उसकी नाप करने नही गये है ।आज लगभग एक महीने से ज्यादा हो गया है ।पीडित जव लेखपाल के पास जाता है ।तो उसे आज कल कहकर टाल देते है ।परन्तु अभी तक उसकी सुनवाही नही की जा रही है ।जमीन 100 वर्ग मीटर है जिस पर विपछी अभी तक कब्जा किये है ।लेकिन लेखपाल अपनी मनमानी ही करता है और पीडित की विल्कुल नही सुनता है ।पीडित इधर उधर भटक रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.