पुलिस-पीएसी भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हो गयी सम्पन्न
फतेहपुर। न्यूज वाणी कड़ी निगरानी में के बीच दो दिनी पुलिस एवं पीएसी आरक्षी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई परीक्षा केंद्रों पर जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही तो वहीं परीक्षा में पारदर्शिता के लिये सीसीटीवी कैमरो एवं बायोमेट्रिक्स हाजिरी के साथ अचूक एवं चाक चैबंद व्यवस्था की गई थी। परीक्षा की दोनों पालियों में निगरानी टीम के साथ आला अधिकारी बराबर केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेते रहे।
मंगलवार को शहर एवं खागा कस्बा के 11 परीक्षा केंद्रों में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का आयोज किया गया था जिसमे पहली पाली सुबह दस बजे से बारह बजे तक और दूसरी पाली शाम तीन से पांच बजे तक शहर के उदय भान सिंह इंटर कॉलेज, रामा अग्रहरि बालिका इण्टर कालेज,सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज रघुवंशपुरम,रामा अग्रहरि महाविद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज वीआईपी रोड एवं खागा तहसील के ठा दरियाव सिंह महाविद्यालय, आशा सिंह बालिका इण्टर कालेज, रानी चन्द्रप्रभा महाविद्यालय, गिरजा बालिका इन्टर कालेज, उज्ज्वल सिंह महाविद्यालय, गिरजा देवी महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। ट्रेजरी से लेकर कालेज के स्ट्रांग रूम प्रश्नपत्र पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। परीक्षा कराने की एजेंसी टीसीएस के सदस्यों के साथ इंस्पेक्टर एवं अफसरों की टीम परीक्षा समाप्त होने का बाद ओएमआर शीट सुरक्षित रखे जाने तक मुस्तैद रही। परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र देखने के बाद मेटल डिटेक्टर से सघन जाँच के बाद अंदर प्रवेश दिया गया। वही परीक्षा केंद्रों के भीतर बायोमेट्रिक पहचान से हाजिरी सुनिश्चित करने के बाद सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षार्थियों की परीक्षा सम्पन्न कराई गई। परीक्षार्थियों के संख्या के आधार पर केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जिसमे उपनिरीक्षक,सिपाही एवं महिला सिपाही एवं दो परीक्षा केंद्रों के बीच एक थानेदार मुस्तैद रहे साथ ही अफसरों के साथ डीएम एसपी पल-पल की जानकारी लेते रहे। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की साँस ली।