फतेहपुर। न्यूज वाणी समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुयी जिसमे एक जून से चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य मे बीएलओ के साथ मिलकर पार्टी के बीएलए घर-घर जाकर नये मतदाताओं के नाम बढ़वाने की जिम्मेदारी दी गई।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक कार्यालय मे जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी जिसमे चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य मे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं बीएलए घर-घर जाकर पुनरीक्षण कार्य को पूरा करने के लिए फ्रन्टल संगठन के अध्यक्षों को ब्लाकों की जिम्मेदारी सौंपी गयी तो वहीं वरिष्ठ नेताओं एवं जिला कमेटी के पदाधिकारियों को मतदाता पुनरीक्षण कार्य को पूरा कराने की जिम्मेदारी दी गयी। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय आहवान पर पार्टी के बीएलए बीएलओ के साथ घर-घर जाकर बूथ एवं सेक्टर के मतदाताओं के नाम बढ़वाने का कार्य करें। ज्यादा से ज्यादा वोटरों के नाम मतदाता सूची मे बढ़वाये। इस मौके पर पूर्व सांसद राकेश सचान, जिला महासचिव मोईन खां, अखिलेश मौर्या, वन्दना राकेश शुक्ला, केतकी सिंह यादव, चैधरी मंजर यार, सउद अहमद, वसीम अंसारी एडवोकेट, रीता प्रजापति, तनवीर हुसैन, परवेज आलम, सुनील उमराव, विपिन यादव, ब्रजेश सोनी, राजू कुर्मी, जेपी यादव, रामकिशोर प्रजापति आदि मौजूद रहे।