काली पट्टी बांधकर लेखपालों ने अपने अधिकारों के लिए दिया धरना

फतेहपुर। न्यूज वाणी लंबित मांगों को पूरा न किए जाने पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले सदर तहसील परिसर में अध्यक्ष रामनरेश निषाद की अगुवाई में लेखपालो ने काली पट्टी बांधकर जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। साथ ही उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मे वेतन एवं पेंशन विसंगतियों को दूर किए जाने वेतन उच्च विकरण तथा भक्तों में वृद्धि पद नाम बदलकर राजस्व उपनिरीक्षक किए जाने बस सेवा नियमावली 2017 को कैबिनेट से पारित कराए जाने एवं समय से प्रोन्नति किए जाने अमीन के पद पर 25 प्रतिशत विभाग से लेखपाल पद से समायोजित किए जाने समेत अन्य मांगे शामिल रहे जिन्हें तत्काल मांगे जाने की मांग किया। जिला अध्यक्ष राम नरेश निषाद ने बताया कि शासन को कई बार समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया गया था परंतु शासन द्वारा लेखपाल संघ की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया जिस से हताश होकर 25 जून तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा वहीं 26 जून से 2 जुलाई तक ई डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले कार्यों का बहिष्कार 3 से 7 जुलाई तक संपूर्ण बहिष्कार कर तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन एवं मांगे नहीं मानी माने जाने पर 9 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का तहसील मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर महामंत्री राजाराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार, राजकुमार, सुरेंद्र श्रीवास्तव, अनिल कुमार, विनोद मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.