फतेहपुर। न्यूज वाणी शासन की मंशा के अनुरूप आम जन मानस को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राहुल राज की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे स्वच्छ पेय जल, राजस्व, पुलिस, विद्युत, शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पुष्टाहार, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, चिकित्सा, उद्यान, कृषि, स्वास्थ्य, सिंचाई, वृद्वावस्था, चकबन्दी, विकलांग, शिक्षा, मत्स्य, प्राथमिक शिक्षा, नेडा, राशन वितरण, लघु सिंचाई, रेशम, पुष्टाहार आदि विभागों से सम्बन्धित कुल 193 प्रार्थना पत्रों का पंजीकरण किया गया जिनमंे से 5 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने यूपी एग्रो के केन्द्र प्रभारी गुलाब सिंह को कार्य में लापरवाही पाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगा है एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस के जितने प्रार्थना पत्र निस्तारित नही हुए है उनका एक सप्ताह में गुणवत्तापरक निस्तारण इस सम्पूर्ण समाधान दिवस के साथ कराना सुनिश्चित करें तथा अधिकारियों द्वारा विलम्ब से उपस्थित होने पर कड़ा रोष प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि अधिकारी समय से सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहें एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्रभावी तरीके से करे तथा मौके पर जाकर मुआयना भी करें। उन्होने कहा कि सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय सीमा के अन्दर किया जाये । जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है अतः उनके निस्तारण की कार्यवाही में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न करें। उन्हेाने निर्देशित किया कि ग्राम समाज की जमीनों के अवैध कब्जे तत्काल खाली कराया जाये यदि कोई अधिकारी निस्तारण पर खानापूर्ति करता है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि अधिकारी गम्भीर मामलों में मौके पर पहुॅचकर समस्याओं का प्रभावी निस्तारण करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए तालाबों, पोखारों में पानी भरवाना सुनिश्चित करें जिससे पानी की समस्या न हो । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीके पाण्डेय, सीओ थरियांव, पीडी एके निगम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 इन्द्रराज सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता आरईएस, सिंचाई, तहसीलदार सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।