सभी पात्र कृषको को रूपे किसान कार्ड उपलब्ध करायेः-जिलाधिकारी

हरदोई। न्यूज वाणी जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि जनपद में 93 प्रतिषत कृषक लघु एवं सीमान्त श्रेणी के है, जिसमें कुछ कृषकों के पास किसान के्रडिट कार्ड न होने के कारण समय पर कृषको को अन्य कृषि निवेषो में कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। षासन की मंषा के अनुरूप सभी पात्र कृषको को रूपे किसान कार्ड उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि ऐसे किसान जिनके पास किसान के्रडिट कार्ड नही है और वे रूपे किसान कार्ड लेना चाहते है तथा वे किसान जिनके पास किसान के्रडिट कार्ड के स्थान पर रूपे किसान कार्ड लेने के इच्छुक है, ऐसे किसान अपनी भूमि सम्बन्धी अभिलेखो के साथ अपने विकास के खण्ड के ए0टी0एम0ध्बी0टी0एम0, प्राविधिक सहायक-गु्रप-सी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी अथवा टाटा ए0आई0जी0 के प्रतिनिधि से सम्पक्र्र कर रूपे किसान कार्ड प्राप्त कर सकते है।
जिलाधिकारी ने बताया कि रूपे किसान कार्ड एक तरह से ए0टी0एम0 कार्ड की तरह कार्य करेगा, जोत के आधार पर किसानों की ऋण सीमा तय की जायेगी, उसके आधार पर किसान धनराषि को किसी भी बैंक से कही से भी पैसा निकाल कर अपनी आवष्यकता के अनुरूप खाद, बीज, कीटनाषक दवा व खेती की अन्य वस्तुओं को क्रय कर सकते है। इससे किसानों को बार बार बैंक जाने की आवष्यकता नही होगी। उन्होने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत भूमि सम्बन्धी अभिलेख राजस्व कर्मियो द्वारा निःषुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.