हरदोई। न्यूज वाणी जनपद में 21 जून 2018 को चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के जनपद स्तरीय नोडल के रूप में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 एसके चैधरी ने बताया है कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को प्रातः 7.00 बजे से 8.00 तक जनपद के विभिन्न स्थलों पर किया जायेगा, जनपद के चार प्रमुख स्थलों पर आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गये है, जिसमें जिला विकास अधिकारी तथा जिला कृषि अधिकारी को गाॅधी भवन प्रांगण में जनपद स्तरीय कार्यक्रम के लिए नामित किया गया है तथा अपर अपर जिलाधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को कलेक्टेªट परिसर, उप जिलाधिकारी सदर एवं अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई को शहीद उद्यान तथा नगर मजिस्टेªट एवं अतिरिक्त अधिकारी प्रथम को योगा वेलनेस सेण्टर का नोडल अधिकारी नामित किये गये है।उन्होने ने बताया है कि इन चार स्थलों के अतिरिक्त नगर के प्रमुख पार्को में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। नगर के पार्को की सूची के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देषित करते हुए जनपद के नोडल अधिकारीध्क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, तथा योग दिवस को सफल बनाने के लिए सभासदोंध्प्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियो को भी आमंत्रित करने के लिए कहा। उन्होने ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि संकुल स्थानों का चयन करते हुए स्वप्रेरणा से क्षिक एवं छात्रो को योग दिवस में भाग लेने के लिए प्रेरित करे। इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक नगर के विद्यालयों में योग दिवस के आयोजन की व्यवस्था करेंगे। इसी प्रकार जनपद की समस्त तहसीलो पर उप जिलाधिकारी योग दिवस का आयोजन करंेगे, तथा समसत व्लाको पर खण्ड विकास अधिकारी योग दिवस करायेंगे। समस्त खण्ड विकास अधिकारी ग्राम स्तर पर प्रधानों एवं ग्राम वासियों को प्रेरित करते हुए योग को अपनाकर निरोग रहने के लिए योग दिवस के अवसर पर योगा आयोजन करने के लिए प्रेरित करेंगे। नोडल अधिकारी डा0 चैधरी ने बताया है कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के सम्बन्ध में लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु शहीद उद्यान से 20 जून 2018 को एक रैली का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न संस्थाओं के लोगों द्वारा भाग लिया जायेगा।